“विकसित भारत युवा संसद” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का भव्य आयोजन

*प्रेस विज्ञप्ति*

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की महत्त्वपूर्ण पहल “विकसित भारत युवा संसद” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का भव्य आयोजन डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “आपातकाल के 50 वर्ष : भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक” रहा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लालगंज के विधायक श्री संजय कुमार सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार–झारखंड) श्री विनय कुमार, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, बिहार क्षेत्रीय शाखा के मानद सचिव श्री रविंद्र कुमार वर्मा, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. बसंत कुमार सिंह तथा कुलसचिव प्रो. डॉ. ब्रिजेश सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिहार के युवा आइकन श्री किशलय किशोर उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री किशलय किशोर ने युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं संवैधानिक चेतना के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। विधायक श्री संजय कुमार सिंह ने आपातकाल की विभीषिका का स्मरण करते हुए युवाओं को भविष्य में किसी भी लोकतंत्र-विरोधी प्रवृत्ति के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। श्री विनय कुमार ने विकसित भारत युवा संसद की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के मध्य संतुलन बनाए रखने की अपील की। श्री रविंद्र कुमार वर्मा ने विकसित भारत 2047के लक्ष्य पर विचार रखते हुए कर्मप्रधान दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता बताई।

प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. बसंत कुमार सिंह ने आपातकाल से जुड़े अनेक ऐतिहासिक तथ्यों को रेखांकित किया, वहीं कुलसचिव प्रो. डॉ. ब्रिजेश सिंह ने आंतरिक सुरक्षा अनुरक्षण अधिनियम (MISA) के माध्यम से 1975 के आपातकाल में मौलिक अधिकारों पर लगाए गए प्रतिबंधों का तथ्यपरक वर्णन किया।

इस जिला स्तरीय युवा संसद में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिनमें से 10 चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद के लिए नामित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में डीन, छात्र कल्याण डॉ. अमरीश कुमार सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक, तथा सहायक कुलसचिव ओंकार शरद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का मंच संचालन साक्षी एवं सुयश द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now