प्रेस विज्ञप्ति
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली (बिहार) के लिए UGC ने अपने सूची में किया संशोधन
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. बृजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली (बिहार) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की डिफॉल्टर सूची से हटा दिया गया है।
जैसा कि आप सभी भली-भांति जानते हैं, विश्वविद्यालय की मान्यता तथा उसकी डिग्रियों की वैधता पर कभी भी कोई प्रश्नचिह्न नहीं था। तथापि, UGC डिफॉल्टर लिस्ट में नाम अंकित होने के कारण कुछ लोगों में भ्रम उत्पन्न हुआ और छात्रों एवं अभिभावकों के बीच भ्रामक सूचनाएँ फैल गईं।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय ने सदैव UGC के सभी मानदंडों और दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया है।
यह उपलब्धि हमारे संस्थान की शैक्षणिक निष्ठा, प्रशासनिक पारदर्शिता तथा गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
साथ ही उन्होंने छात्रों, अभिभावकों तथा आमजन से अपील किया कि इस तरह के भ्रामक खबरों से बचें जो विश्वविद्यालय के साख के लिए खतरा उत्पन्न करता हो। हम छात्रों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध हैं तथा सदैव उनके साथ खड़े हैं।
https://www.ugc.gov.in/universitydetails/HEIs_Violating_Regulations?tab=Defaulter