डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार में जिंदल इंडिया लिमिटेड द्वारा कैंपस चयन सम्पन्न

Event Time & Date - Mon, December 08,2025

प्रेस विज्ञप्ति

डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार में जिंदल  इंडिया लिमिटेड द्वारा कैंपस चयन सम्पन्न

डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार में जिंदल  इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से डिप्लोमा मैकेनिकल तथा डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थियों हेतु कैंपस चयन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया में कुल 62 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से 20 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी ने किया।

कैंपस चयन प्रक्रिया का संचालन जिंदल  इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों— श्री आशीष गुप्ता (जी.एम. प्रोडक्शन), श्री धृतिमान हाती (डी.जी.एम. इलेक्ट्रिकल), श्री मनोज कुमार सस्माल (डी.जी.एम. मैकेनिकल), श्री सिद्धार्थ चंद्र (डी.जी.एम. एच.आर.) तथा श्री शुभोजित भट्टाचार्य (सीनियर ऑफिसर, एच.आर.)— द्वारा किया गया। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों का गहन साक्षात्कार लेकर उनकी तकनीकी योग्यता एवं व्यक्तित्व कौशल का मूल्यांकन किया।

इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) समीत तिवारी, प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) बसंत सिंह तथा कुल सचिव प्रो. (डॉ.) ब्रिजेश  सिंह,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अमरीश कुमार सिंह तथा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री संजीत कुमार ससम्मान उपस्थित रहे। साथ ही प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ से पंकज कुमार तथा सुरभि कुमारी का विशिष्ट सहयोग उल्लेखनीय रहा। कुलसचिव डॉ. ब्रिजेश  सिंह ने जिंदल  इंडिया लिमिटेड से पधारे अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंट किया तथा सफल चयनित विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। निरंतर प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से कैंपस चयन का आयोजन कर विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है, और भविष्य में भी ऐसे अवसर प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय सतत प्रयासरत रहेगा।

कार्यक्रम की सफलता ने न केवल विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि उद्योग–अकादमिक सहयोग को भी सुदृढ़ बनाया है।

    

  

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now