डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार में "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय परिवार को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. वसंत कुमार सिंह, कुल सचिव डॉ. बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, छात्र कल्याण अमरीश कुमार सिंह और विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक, छात्र और छात्राएं इस आयोजन में सम्मिलित हुए।
कुल सचिव डॉ. बृजेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए तिरंगा ध्वज के द्वारा आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने एक शेर के माध्यम से सभी को संदेश दिया और कहा कि
"वतन को फिर कहीं गिरवी ना रख देना वतन वालों,
शहीदों ने बड़ी मुश्किल से ये कर्जे चुकाए हैं।"
कार्यवाहक कुलपति डॉ. वसंत कुमार सिंह ने इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत की आजादी में क्रांतिकारियों की भूमिका का उल्लेख किया और बोला कि।
"लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ।
इस आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया, जिसके माध्यम से यह संदेश निकला कि सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने घरों में तिरंगा फहराएं और देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें ।